Subhwanti School of Nursing

Subhwanti School Of Nursing

Subhwanti School Of  Nursing College is situated in Siwan and managed by Subhwanti Institute of Education.

शुभवंती नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को मेदांता पटना में मिली नौकरी, प्रोफेशनल करियर में नई दिशा का लिया आगाज़!

कहते हैं ना मेहनत सब कुछ बदल देता है कुछ इसी तरह शुभवंती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत शुभवंती नर्सिंग कॉलेज (Subhwanti nursing college), सिवान कैंपस के स्टूडेंट्स ने अपने भविष्य की ओर एक उज्जवल कदम रखा।

जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल पटना ने बीएससी नर्सिंग बैच 2020-2024 के चार स्टूडेंट्स को उनकी मनचाही इंटर्नशिप  से नवाजा – अनूप कुमार पांडे, अक्षरा कुमारी, अंकिता कुमारी, और जितेंद्र कुमार बहुत ही होनहार और उत्कृष्ट स्टूडेंट्स हैं। यह योग्यता प्राप्त करके इन चारों बच्चों ने अपनी मेहनत का बखूबी प्रमाण दिया।

कहते हैं ना मेहनत सब कुछ बदल देता है कुछ इसी तरह शुभवंती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत शुभवंती नर्सिंग कॉलेज (Subhwanti nursing college), सिवान कैंपस के स्टूडेंट्स ने अपने भविष्य की ओर एक उज्जवल कदम रखा।

शुभवंती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस

शुभवंती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस उच्च शिक्षा प्रदान करने और बच्चों के भविष्य को एक अनूठा रूप देने में बिहार में नंबर वन माना गया है। शुभवन्ति ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के दो प्रमुख कैंपस हैं – सिवान कैंपस और बेतिया कैंपस, जिसके तहत अलग-अलग कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं ताकि स्टूडेंट्स के एजुकेशनल रिक्वायरमेंट्स पूरे हो सकें।

सिवान कैंपस और बेतिया कैंपस में उपलब्ध कोर्सेज

सिवान कैंपस में नर्सिंग, एजूकेशन और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं और बेतिया कैंपस में पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, हाई-टेक पॉलिटेक्निक और लो प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं।

स्टूडेंट्स ने कैसे बढ़ाया शुभवंती नर्सिंग कॉलेज से मेदांता की ओर सफर?

शुभवंती नर्सिंग कॉलेज (Subhwanti nursing college) में बीएससी नर्सिंग के 4 सालों में इन बच्चों ने ह्यूमन बॉडी, मेडिकल प्रोसीजर्स और मरीजों का कैसे देखभाल किया जाता है इसकी शिक्षा प्राप्त की। समर्पित शिक्षक, स्मार्ट क्लासेस और प्रैक्टिकल के तहत इन बच्चों को अस्पताल और क्लीनिक में काम करने के लिए तैयार किया गया। मेदांता पटना ने स्टूडेंट्स को एक शानदार मौका प्राप्त किया जिसके तहत न केवल वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे बल्कि नई-नई ऊँचाइयों का पुनः आनंद ले पाएँगे।

स्टूडेंट्स की लगन और शुभवंती के मार्गदर्शन का संगम

आज यह बात सत्य साबित हो गई की लगन और मार्गदर्शन के बिना अपने सपनों को साबित करना असंभव है। शुभवंती नर्सिंग कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रैक्टिकल अनुभव छात्रों को आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर चुका है। यह उनके भविष्य के लिए एक मजबूत कदम है और यह शुभवन्ति ग्रुप के श्रेष्ठता का प्रतीक है कि मेदांता पटना में नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी तरह, शुभवंती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अपने छात्रों को सर्वोत्तम अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी रखता है। शुभवंती ग्रुप से जुड़ें और एक ऐसे संस्थान का हिस्सा बनें जो आपके सफलता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाने के लिए समर्पित है!

Scroll to Top