शुभवंती इंस्टीट्यूट में हिंदी दिवस समारोह और रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सिवान में हिंदी दिवस का आयोजन उत्साह, उमंग और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूरे परिसर में सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों की सरगर्मी छाई रही। भाषण, कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी समृद्ध परंपरा तथा वैश्विक महत्व पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है।
हिंदी दिवस के इस विशेष अवसर पर संस्थान ने रक्तदान शिविर ( blood donation camp) का भी आयोजन किया, जो शुभवंती स्कूल ऑफ नर्सिंग, सिवान के सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर सिवान सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश नारायण, सुनीति कुमारी, सोनी कुमारी, रानी कुमारी एवं राज नंदनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और संपूर्ण शिविर की देखरेख की। उनके मार्गदर्शन में हुए इस शिविर ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
संस्थान के प्राचार्य श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और सहयोगी टीम की सराहना करते हुए कहा, “हिंदी दिवस का आयोजन हमारी भाषा और संस्कृति के प्रति गर्व का प्रतीक है, वहीं रक्तदान शिविर ( blood donation camp ) समाज और मानवता की सेवा का अद्भुत उदाहरण है। शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दे।”
इस अवसर पर संकाय सदस्य, नर्सिंग टीम, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। उनकी सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार और सफल बना दिया।
